पूर्वी सिंहभूम में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान का आह्वान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने वल्नरेबल क्षेत्रों में किया संवाद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने मानगो के उलीडीह और पारडीह क्षेत्र में वल्नरेबल पॉकेट के मतदाताओं से संवाद किया।
अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को आश्वस्त किया कि 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में वे बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के मतदान करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत मतदाता बिना किसी बाधा के लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें और अपने बहुमूल्य मत का विवेकपूर्ण उपयोग करें।
एक-एक वोट कीमती है, इसलिए सभी मतदाता अपने सगे-संबंधियों और पड़ोसियों के साथ बूथ पर जाकर मतदान करें।”
महिला और बुजुर्ग मतदाताओं से भी की विशेष अपील
महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं से भी संवाद करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चिन्हित बूथों को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से भी मतदाता सूची में दर्ज नामों की जानकारी ली और मतदाताओं को बताया कि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाई जा रही है। यदि किसी मतदाता को पर्ची नहीं मिलती है, तो वह 1950 हेल्पलाइन पर कॉल कर सकता है या बीएलओ से सीधा संपर्क कर पर्ची प्राप्त कर सकता है।
पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिलाया विश्वास
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि जिले के सभी वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अगर किसी प्रकार की धमकी या प्रलोभन का सामना करना पड़े तो तत्काल अपने थाना प्रभारी या डीएसपी से शिकायत करें। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वोटर कार्ड न होने पर 12 वैकल्पिक पहचान पत्र का प्रावधान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर कार्ड नहीं है, तो वह आयोग द्वारा स्वीकृत 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों में से किसी एक का उपयोग कर मतदान कर सकता है। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राज्य/केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, और आधार कार्ड शामिल हैं।
इस संवाद कार्यक्रम में डीटीओ धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, डीएसपी वचनदेव कुजूर, और संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।