एक्सएलआरआइ समर इंटर्नशिप में 3.5 लाख प्रति माह के सर्वाधिक स्टाइपेंड पर 100% विद्यार्थियों का प्लेसमेंट

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट के दौरान बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के सत्र 2024-26 के सभी 100% छात्रों को इंटर्नशिप के लिए चुन लिया गया है। इस वर्ष कुल 576 छात्रों को 133 प्रमुख कंपनियों ने कुल 604 ऑफर दिए, जिनमें 37 नई कंपनियां भी शामिल हैं। एक्सएलआरआइ के प्लेसमेंट अफेयर्स के चेयरमैन ए. कनगराज के अनुसार, छात्रों के प्रति रिक्रूटर्स का भरोसा और संस्थान की साख लगातार बढ़ रही है।
इस बार, एक्सएलआरआइ ने प्रति माह 3.5 लाख रुपये का सर्वाधिक स्टाइपेंड ऑफर प्राप्त किया है, जो अप्रैल 2025 से जून 2025 तक मिलेगा। बीएफएसआई सेक्टर में यह उच्चतम स्टाइपेंड ऑफर किया गया है। प्लेसमेंट सीजन में 64% विद्यार्थियों को प्रति माह कम से कम 1.5 लाख रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि 84% को प्रति माह 1 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि मिलेगी। एवरेज स्टाइपेंड 1.67 लाख रुपये और मेडियन स्टाइपेंड 1.60 लाख रुपये रहा। शीर्ष 10% छात्रों को 2.54 लाख, शीर्ष 25% को 2.42 लाख, और शीर्ष 50% को 2.27 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड प्राप्त हुआ है।
कंपनियों की सूची में कंसल्टिंग एवं एडवाइजरी क्षेत्र से एक्सेंचर स्ट्रेटजी, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, और एयॉन कंसल्टिंग जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। बीएफएसआई सेक्टर में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी एग्रो और कोटक महिंद्रा जैसे प्रमुख नाम, और एफएमसीजी सेक्टर में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, और सन फार्मा शामिल हुए हैं। आइटी एवं ई-कॉमर्स क्षेत्र में एमेजॉन, गूगल, फ्लिपकार्ट और माइक्रोसॉफ्ट जैसे टेक जायंट्स ने भी छात्रों को इंटर्नशिप के लिए चुना है।
इस वर्ष एक्सएलआरआइ ने अपने समर प्लेसमेंट सीजन में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है। डायरेक्टर एस जॉर्ज एस.जे ने कहा, “यह एक्सएलआरआइ की उत्कृष्ट परंपरा, लीडरशिप और विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच का परिणाम है। हम उन सभी रिक्रूटर्स का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमारे विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चुना है।”