Politics

बहुलिया पंचायत में झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में श्रीमती नैना मोहंती ने किया तूफानी दौरा, ग्रामीणों से की तीर-धनुष पर वोट देने की अपील

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड ।बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के समर्थन में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नैना मोहंती ने कई गांवों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने गोधा, धोनाडाही, बहुलिया और सालझाटिया जैसे गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठकें कीं और झामुमो के तीर-धनुष चिन्ह पर वोट देने की अपील की।

श्रीमती नैना मोहंती ने कहा, “हम सभी मिलकर हेमंत सोरेन जी की सरकार फिर से बनाएंगे, तभी झारखंड का विकास संभव होगा और महिलाओं को समाज में सम्मान मिलेगा।” उन्होंने ग्रामीणों से अपने पति समीर मोहंती को जीत दिलाने के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

 

इस जनसंपर्क अभियान में झामुमो के कई नेता और समर्थक भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से झामुमो नेता गोपन परिहारी, महिला नेत्री मौसुमी मल्लिक, मुखिया जतिनी मुंडा, मिथुन कर, पंचायत सचिव सुभाष दलाई, शंकर सिंह, गौरी पद दास, शिशिर दास, अमित कुईला, दिवाकर दलाई, स्वपन सिंह, अनंत भक्ता, उद्धव सिंह, राबिन देहरी, दीपक देहरी, प्रदीप पैकरा, विश्वनाथ सिंह, और मंगल देहरी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर झामुमो के समर्थन में प्रचार किया और लोगों को तीर-धनुष पर वोट देने का संदेश दिया।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने भी झामुमो को समर्थन देने की बात कही और झारखंड के विकास में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया।

Related Posts