Crime

चाकुलिया में अवैध शराब भट्टी पर छापामारी: 4,800 किलोग्राम महुआ शराब नष्ट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चाकुलिया थाना अंतर्गत शिशाखुन गांव में अवैध देशी शराब भट्टी संचालित होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसएसबी ए 761 कंपनी के जवानों ने छापामारी की। इस कार्रवाई के दौरान मोसय टुडू के घर और उसके पीछे झाड़ियों में रखे 4,800 किलोग्राम अवैध जावा महुआ शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया।

पुलिस ने इसके साथ ही 30 लीटर निर्मित देशी शराब से भरे दो गैलेन को भी जब्त किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अवैध देशी शराब भट्टी और शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित देशी शराब भट्टी के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, और स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वे क्षेत्र की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Posts