दीपावली के अवसर पर चाईबासा में 300 ग्रामीण बच्चों के बीच बांटी गई मिठाई और उपयोगी वस्तुएं

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: अपनी सोच और सच्चे प्रयास से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। जिस प्रकार एक छोटे दीपक से अंधेरे घर में उजाला होता है, वैसे ही सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयास से समाज में खुशियाँ फैलाई जा सकती हैं। चाईबासा के सामाजिक संस्था “चिराग” ने इस दीपावली पर इसी सोच के साथ गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया।
अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर “चिराग” संस्था की ओर से गरीब और सहायक बच्चों के लिए पुराने कपड़े, खिलौने, जूते, बैग, चप्पल आदि की मांग की गई थी। यह अपील तेजी से वायरल हो गई और लोगों की उदारता से लगभग 30 बोरा सामान एकत्र हो गया।
दीपावली के इस पवित्र अवसर पर इन सभी वस्तुओं का सदर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किया गया। बच्चों को मिठाई, मोमबत्तियाँ, पटाखे और अन्य उपयोगी वस्तुएं भेंट की गईं, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
इस वितरण कार्यक्रम में संस्था की प्रमुख सदस्य नेहा निषाद, सुदीप दास, दिव्या, जोबा, सुधांशु, पवन, संस्था की सचिव सीमा तिर्की और सदस्य संध्या सहित कई लोग शामिल रहे। इस आयोजन में प्रशांत, अभिजीत, अंकित, अमन, सुमित समेत कई अन्य लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से सहयोग दिया। बच्चों की इस खुशी को देखकर आयोजनकर्ता स्वयं भी भावविभोर हो उठे।
यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को खुशी देने का प्रयास था, बल्कि समाज को यह संदेश देने का भी कि यदि हम मिलकर प्रयास करें, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।