Regional

महेंद्र जामुदा ने किया जनसंपर्क अभियान को तेज, ग्रामीणों को हेमंत सरकार की नाकामियां गिनाई* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा/मनोहरपुर: झारखंड विधानसभा में प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह मिलते के साथ ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है, इसी क्रम में झारखंड विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर विधानसभा से झारखंड पार्टी की बैठकी कदमदिया पंचायत के सायतबा के ग्रामीण मुंडा जोकों कायम की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें मनोहरपुर विधानसभा के प्रत्याशी महेंद्र जामुदा ने अपनी बातों को रखा।

उन्होंने कहा हमारे बच्चों का भविष्या खतरे में हैं, उन लोगों को पुर्ण रुप से गुणवत्ता पुण शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, एक ही वर्ग में तीन, चार वर्ग एक ही टीचर के भरोसे चल रहा हैं, सरकार नए टीचर का नियुक्ती नहीं निकाल रही हैं। आगे उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को वन पट्टा भी नहीं मिल रहा है। मुझे बोलते हुए बहुत दुख होता है कि झारखण्ड के शहीदों के परिवार के लोगों को उचित सम्मान अभी तक नहीं मिला हैं।

महेंद्र जामुदा अपने जनसंपर्क अभियान में गोईलकेरा प्रखंड के बारा पंचायत के गावों का दौरा किया, उसके बाद उन्होंने चिरूंगबेड़ा एवं जमजुई गावॅ में बैठकी किया, जिसमें सभी ने साथ देने का भरोसा दिया और कहा कि इस बार परिवार वाद नहीं चलेगा, हम लोंगों उन्हें ही वोट करेंगे जो हमसे आसानी से मुलाकात कर सके और हमारी भाषा में हमसे बात कर सके, स्वास्थ्य शिक्षा पानी की समस्या एवं जमीन की समस्या का निदान जो हमारा कर सकता हैं

वह प्रत्याशी सिर्फ झारखंड पार्टी का महेंद्र जामुदा ही है। संबोधन के अंत में उपस्थित ग्रामीणों से निवेदन किया गया कि एक बार झारखंड पार्टी के प्रत्याशी को मौका दें, ताकि हम सभी मिलकर अपने क्षेत्र के विकास में कम से कदम मिलाकर योगदान दें। मौके पर दानियल लोमंगा, लाण्डु केराई,नितिन जामुदा,मंगल बाईपाई आदि लोग उपस्थित थे।

Related Posts