Regional

श्री अकाल तख्त साहिब सलाहकार बोर्ड का गठन समय की मांग अकाली विरोधी कर रहे राजनीति: कुलविंदर 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर में राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब सलाहकार बोर्ड गठन के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी के इस कदम को समय की मांग एवं प्रासंगिक बताया है।

कुलविंदर सिंह के अनुसार इस कदम का वही विरोध कर रहे हैं जो पहले अकाली दल बादल के साथ थे और अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति नहीं होने पर अलग रास्ता अपना लिया है। बाबा राम रहीम को माफ करवाने में वे सभी अकाली नेता शामिल रहे हैं जिन्होंने सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

इन नेताओं को यह अच्छी तरह मालूम है कि श्री अकाल तख्त साहब और जत्थेदार सिंह साहब की सर्वोच्चता पर कोई भी सच्चा सिख सवाल खड़ा नहीं कर सकता है।

श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले के अनुसार सुखबीर सिंह बादल तनखैया हैं और उन्होंने इसे शिरोधार्य कर रखा है। जो तनख्वाह लगेगी निश्चय ही वह उसका पालन करेंगे। लेकिन सुखबीर सिंह बादल का हवाला देकर सलाहकार बोर्ड के गठन का विरोध करना कहीं से भी उचित नहीं है।

जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने कह दिया है कि यह श्री अकाल तख्त साहब के अधीन ही रहेगी और केवल सलाह तक सीमित रहेगी। एसजीपीसी का मानना है कि कौम के सामने कई बड़ी समस्याएं हैं जिनका निदान जत्थेदार सिंह साहब के स्तर से होना चाहिए लेकिन छोटी-मोटी जो समस्याएं आती हैं उनके समापन में सलाहकार बोर्ड की भूमिका रहेगी। ऐसे में सवाल नहीं खड़ा किया जाना चाहिए। वैसे भी सिख संगत कभी बर्दाश्त नहीं करेगी कि श्री अकाल तख्त साहब और जत्थेदार सिंह साहब की सर्वोच्चता पर सवाल खड़े किए जाएं। कुलविंदर सिंह ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपने घरेलू मामलों को सुलझाने तथा स्कूलों को अच्छी तरह से संचालन पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

Related Posts