Regional

उलीडीह और मानगो बाजार के दुकानदारों से विकास सिंह ने मांगा समर्थन  जनप्रतिनिधियों ने केवल वोट लिया बाजार में नहीं बनाया शौचालय – विकास सिंह 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने आज उलीडीह ,कालिंदी बस्ती,बिरसा रोड, राम कृष्णा कॉलोनी, क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को पश्चिम जमशेदपुर में परिवर्तन लाने की बात कही विकास सिंह ने कहा चुनाव के वक्त प्रत्याशी दिन रात क्षेत्र में रहते हैं और चुनाव खत्म होने के साथ ही सफेद हाथी की तरह लापता हो जाते हैं । पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने विकास सिंह का फूल माला और अंगवस्त्र देकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद देते हुए मत देने की बात कही ।

उलीडीह में पदयात्रा के बाद विकास सिंह ने मानगो चावल बाजार में एक वोट एक नोट के नारे के साथ जन संपर्क अभियान चलाया दुकानदारों ने विकास सिंह के बाल्टी निशान पर मोहर लगाने की बात करते हुए बाल्टी में एक वोट एक नोट के हिसाब से रुपया डालकर आशीर्वाद दिया । मानगो बाजार के दुकानदारों ने विकास सिंह को बताया पच्चीस वर्षों से जनप्रतिनिधियों को दुकानदारों ने मानगो बाजार में शौचालय नहीं रहने से हो रही परेशानी से अवगत कराते आए हैं लेकिन सिर्फ चुनाव के समय जनप्रतिनिधि प्रत्याशी बनकर आते हैं और बड़े-बड़े लंबे-लंबे वादे करके चले जाते हैं चुनाव जीतने अथवा हारने के बाद कोई भी प्रत्याशी बाजार की ओर रुख नहीं करता हैं ।

विकास सिंह ने दुकानदारों को भरोसा दिलाते हुए कहा की उनकी कर्मभूमि, जन्मभूमि और मरणभूमि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा है और मानगो बाजार से उनका जीने मरने का साथ हैं विकास सिंह ने कहा चुनाव जीतने के साथ ही मानगो बाजार की वषों सेलंबित मांग को पूरा करने की बात कही ।

विकास सिंह ने कहा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोग परिवर्तन चाहते हैं लोग बार-बार एक ही चेहरे को देखकर उब चुके हैं । विकास सिंह ने अपनी तुलना ईबीएम में कैद और प्रत्याशियों से करने की बात कही विकास सिंह ने दावा करते हुए कहा की लगातार पच्चीस वर्षों से चौबीस घंटे लोगों के बीच में सुलभ और सरल तरीके से उपलब्ध रहे हैं

विकास सिंह से मिलने के लिए किसी नाते रिश्तेदार और नेता की आवश्यकता नहीं है । विकास सिंह ने लोगों से अपने पक्ष में बाल्टी के पक्ष में मतदान करने कीअपील किया ।

Related Posts