छोटी-छोटी बैठक कर अपने पक्ष मतदान करने को कर रहे हैं अपील महेंद्र जामुदा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा/मनोहरपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है सभी प्रत्याशी अपनी अपनी तूफानी दौरा को और तेज करते जा रहे हैं।
मनोहरपुर विधानसभा से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र जामुदा आज तूफानी दौरा हरता पंचायत, सारूगड़ा पंचायत, गुदड़ी पंचायत और सोनुवा के बारा पंचायत एवं झिंगामार्चा पंचायत में छोटी-छोटी बैठक कर ग्रामीणों को अपने मिशन अपनी योजनाओं के साथ झारखंड सरकार की गलतियों को साझा किया।
वहीं पर उसके समर्थन में जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने कुईड़ा पंचायत और मनोहरपुर प्रखंड के साथीगण लाईलोर पंचायत का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया,
तो वहीं पर महिला समितियां ने कहा इस बार का विधायक मनोहरपुर विधानसभा का ही होगा।