Politics

चाईबासा: पीएम मोदी ने झारखंड में घुसपैठ और तुष्टिकरण राजनीति पर झामुमो-कांग्रेस को घेरा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में आयोजित एक चुनावी जनसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पर कड़े आरोप लगाए। पीएम मोदी ने दावा किया कि पांच साल पहले उन्होंने चाईबासा में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी, लेकिन झामुमो सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन के घटक दल झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने में मदद कर रहे हैं ताकि उन्हें अपना वोट बैंक बढ़ाने का साधन बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इन दलों की तुष्टिकरण की राजनीति का उद्देश्य घुसपैठियों को अधिक से अधिक झारखंड में बसाकर अपने वोट बैंक को मजबूत करना है। इस कारण संताल परगना जैसे क्षेत्रों में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और आदिवासी समुदाय की संख्या घट रही है।” पीएम मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर आदिवासी समुदाय के हितों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि इन दलों की नीतियों से राज्य का जनसांख्यिकीय संतुलन बिगड़ रहा है।

वोट के लालच में झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है: पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और वोट के लालच में बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में बसाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इसे आदिवासी समुदाय के लिए खतरा बताया और मतदाताओं से अपील की कि वे इसका जवाब अपने वोट के जरिए दें।

कांग्रेस पर धोखा देने की राजनीति का आरोप

 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी राजनीति का आधार जनता को धोखा देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेता भ्रष्टाचार और परिवारवाद में लिप्त हैं, जिससे सबसे अधिक नुकसान गरीबों, दलितों और आदिवासियों को होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दल खुद को परिवारों तक सीमित रखते हैं और इनकी नीतियों का लाभ केवल उनके परिवारों को ही मिलता है।

 

उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की हार का भी उल्लेख किया और इसे जनता का सबक बताया। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस को हरियाणा में जो हार मिली है, वह जनता का सबक है और झारखंड के मतदाताओं को भी इसे ध्यान में रखते हुए जवाब देना चाहिए।”

 

चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे इस चुनाव में इन दलों की राजनीति का करारा जवाब दें और झारखंड के हित में एक स्थिर सरकार का चयन करें।

Related Posts