Crime

सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ तीन लोग गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 03 नवंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि चौका चौक के आस-पास एक व्यक्ति अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार लिए घूम रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसने चौका चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने खुँटी निवासी महाबीर कुमार सिंह को एक सिल्वर रंग के पिस्टल और अपाची मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे छापेमारी करते हुए खुँटी गांव के ही निवासी रोहित साव के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया।

इन दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर अहमद अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। अहमद अंसारी बड़ा आमड़ा, थाना ईचागढ़ का निवासी है और उसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने इन तीनों के विरुद्ध चौका थाना में कांड संख्या 60/24 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने महाबीर कुमार सिंह के पास से एक पिस्टल, अपाची मोटरसाइकिल और एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया है, जबकि रोहित साव के पास से एक देशी कट्टा मिला। अहमद अंसारी के पास से पुलिस ने एक ओपो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

 

इस छापामारी अभियान में पुलिस उपनिरीक्षक बजरंग महतो, दीपक कुजूर, विक्रमादित्य पांडेय और आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद महतो के अलावा चौका और ईचागढ़ थाना के सशस्त्र बलों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है।

Related Posts