वोट करेगा जमशेदपुर, 13 नवंबर 2024, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों से गूंजा पीएम मॉल*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में तदाता जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर ले जाते हुए आज पीएम मॉल में युवाओं के बीच 13 नवंबर को मतदान का संदेश दिया गया ।
लगभग 1000 लोग इस विशेष पल के गवाह बने जहां युवाओं ने ‘वोट करेगा पूर्वी सिंहभूम, 13 नवंबर 2024’ के थीम पर बने गानों पर अपनी प्रस्तुति दी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाया गया तथा अपील की गई कि 13 नवंबर को कोई भी मतदाता मतदान करना नहीं भूलें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह चरम पर था जहां उन्होने विधानसभा चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने की प्रतिज्ञा ली, वहीं इलेक्शन सॉन्ग पर भी जमकर थिरके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 13 नवंबर को परिवार के साथ वोट देने बूथ पर जायें। उन्होने जिलेवासियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर वृहद सहभागिता की अपील की।
युवाओं से कहा कि अपने साथ अपने घर के बडे-बुजुर्ग को वाहन पर बिठाकर बूथ तक वॉलंटियर करें।