Regional

झारखंड चुनाव से पहले सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में छापेमारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलवार को हुई इस छापेमारी में सीबीआई की टीम ने 50 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना और कुछ चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, उनमें झारखंड के साहिबगंज में 11, रांची में 3, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 1 और बिहार के पटना में 1 ठिकाना शामिल है।

यह मामला झारखंड के नींबू पहाड़ क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से जुड़ा है, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस अवैध खनन घोटाले में कुल 1250 करोड़ रुपये की हेराफेरी का अनुमान है। पहले इस मामले में प्रधान विजय हांसदा एक प्रमुख गवाह थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल लिया था।

इस घोटाले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। ईडी की जांच के बाद सीबीआई ने भी अपने एफआईआर में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सीबीआई ने साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज मामले को टेकओवर कर लिया है। इस केस की जांच के लिए सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को मुख्य जांच अधिकारी (आईओ) नियुक्त किया गया है।

साहिबगंज में इस अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

चुनाव से पहले हुई इस छापेमारी ने झारखंड में राजनीतिक माहौल को और भी गरम कर दिया है। इससे प्रदेश में न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं बल्कि राजनीतिक दलों में भी हलचल मच गई है।

Related Posts