Crime

_बेटियों से छेड़खानी की शिकायत करने थाने जा रहे सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के कनखुरिया गांव में दो दबंग भाइयों ने बड़े भाई के सामने छोटे भाई चाकुओं से गोद कर मार डाला. बताया जा रहा कि आरोपी स्कूल जाते वक्त बेटियों को छेड़ते थे. कई बार परिजनों से शिकायत करने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. इससे आजिज बेटियों के पिता और चाचा पुलिस से शिकायत करने जा रहे थे. इसकी भनक आरोपियों को लगी तो उन्होंने रास्ते में घेरकर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले घायल चाचा को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार कनखुरिया गांव निवासी विजय यादव की बेटियों को स्कूल आते जाते गांव का ही सत्यम तिवारी पुत्र आनंद तिवारी अभद्र टिप्पणी करता था. इस बात की शिकायत बेटियों ने अपने घर में की तो परिजन सत्यम के घरवालों से शिकायत कर दी. इससे नाराज सत्यम ने अपने भाई शिवम के साथ विजय के भतीजे को चौराहे पर रोक कर तमंचे दिखाकर धमकाया. उस दौरान भतीजा किसी तरह वहां से भाग निकला और घर पर पूरी बात बताई.

इस बात की शिकायत करने विजय अपने भाई सतीश के साथ शिकायत करने थाने जा रहे थे. इसकी भनक लगने पर सत्यम और शिवम ने चाकू लेकर दोनों को रास्ते में घेर लिया. इस दौरान सत्यम ने सतीश को पकड़ लिया और शिवम ने उसे चाकू घोंप दिया. खून से लथपथ देख दोनों भाई भाग निकले.

विजय यादव ने पड़ोसियों की मदद से सतीश को लेकर किसी तरह सीएचसी कसया पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सतीश की मौत के खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पिता श्यामा प्रसाद यादव समेत घर पर मातम का माहौल है. वारदात के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सतीश यादव के हत्यारोपी सत्यम तिवारी और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Related Posts