Politics

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के उम्मीदवार पर हमला, पुलिस में शिकायत दर्ज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी विकास सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला होने की शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 23:41 बजे चुनाव प्रचार करते समय एक समूह ने उन पर हमला किया।

प्रत्याशी का कहना है कि वह जनता से मिल रहे थे, तभी 10 से 13 व्यक्तियों का एक समूह उन पर आक्रामकता दिखाते हुए उन्हें धमकाने लगा।

प्रत्याशी ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, उनके अंगरक्षक की तत्परता के कारण स्थिति को नियंत्रण में लिया गया और किसी बड़े हादसे से बचा लिया गया। यह पूरी घटना इलाके के एक कैमरे में कैद हो गई है, जो घटना के सबूत के तौर पर प्रस्तुत की जा रही है।

प्रत्याशी ने कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि चुनावी माहौल में उन्हें जानबूझकर डराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनकी चुनावी गतिविधियों पर असर डाला जा सके।

 

प्रत्याशी ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Posts