Politics

पश्चिमी में परिवर्तन करने हेतु घर घर जाकर विकास सिंह मांग रहे आशीर्वाद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार विकास सिंह सुबह से लेकर रात तक घर-घर जाकर जमशेदपुर पश्चिम में परिवर्तन लाने के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं । विकास सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद एक बात सामने आ रही है कि केवल मुख्य सड़क के बगल में रहने वाले लोगों को ही सुख सुविधा उपलब्ध की गई है गली और कोने में रहने वाले लोग आज भी विकास के काम से वंचित है ।

विकास सिंह ने कहा की 25 वर्षों से दो ही जनप्रतिनिधि पाली बदल बदल कर लोगों को मूर्ख बनाते आ रहे हैं । पूर्व के जन प्रतिनिधियों ने केवल लोगों का गलत उपयोग कर टाटा घराने में अपने नाते रिश्तेदारों की नौकरी लगवाते हुए उच्च पद पर आसीन करवाने का काम किया है ।

चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र में आने की गतिविधि पूरी तेज हो जाती है चुनाव हो जाने के बाद क्षेत्र से नदारत हो जाते हैं चुनाव नजदीक आते ही जात-पात और धर्म की राजनीति कर अपना रोटी सकते हैं पैसे के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को दबंग व्यक्तियों के द्वारा डराने और धमकाने का कार्य करते हैं ।

जनता इन लोगों की मनसा को अच्छी तरह जान चुकी है जल्द ही जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में कोढ रूपी व्यवस्था से निजात लोगों की मदद से विकास सिंह दिलवाएंगे ।

विकास सिंह ने कहा एनडीए और इंडिया गठबंधन के लोग घड़ियाली आंसू बहाकर लोगों को हिंदू मुसलमान के नाम में बांटना चाह रही है । लोगों को अब जात-पात से नहीं बल्कि विकास से मतलब है और विकास वही करेगा जो स्थानीय व्यक्ति हो और स्थानीय मुद्दों से वह खुद जूझ रहा हैं

 

विकास सिंह ने कहा कि वह स्थानीय व्यक्ति है और वही परिवर्तन के विकल्प है इसलिए परिवर्तन करने के लिए विकास सिंह के बाल्टी निशान पर वोट देकर विजई बनाने की बात कही ।

Related Posts