Regional

पूर्वी में छठ व्रतियों के लिए सुविधायें बढ़ायेंगे-पूर्णिमा साहू

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास का सघन प्रचार अभियान बदस्तूर जारी है। संपर्क अभियान के दौरान उन्होंने लोगों को छठ पर्व के मौके पर नहाय-खाय की शुभकामनायें दीं। लोगों से वादा किया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में छठ की महत्ता बढ़ाने और व्रतियों की सुविधाओं के लिए पूर्व की भांति कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौतरफा विकास हीं हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने गोलमुरी में कैलाश नगर, टाटा लाइन, विजय नगर, रामदेव बगान, देबुन बगान, नानक नगर, नामदा बस्ती में पद यात्रा की और लोगों से संपर्क साधा। दौरे के क्रम में समस्याओं से भी अवगत हुईं और समाधान का आश्वासन दिया। उनके साथ दिनेश कुमार, पप्पू उपाध्याय, विमला साहू, मिथिलेश सिंह यादव,अमित अग्रवाल सहित काफी संख्या में महिलायें और पुरुष शामिल थे।

उन्होंने बारीडीह 10 नं. बस्ती के छन्नी बाबा गुरुद्वारा में माथा टेका और प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। इस मौके पर बिंदर मासी, रज्जी बहन, सोनी बहन, नींदर बहन, जसपाल बहन सहित काफी संख्या में महिलायें मौजूद थीं ,जिन्होंने पूर्णिमा साहू का अभिनंदन किया। पूर्णिमा साहू नेपाली सेवा समिति की बैठक में भी गईं, जहां उन्हें भरपूर समर्थन का आश्वासन मिला।

 

पूर्णिमा दास बागुननगर डी-ब्लाक में माता जागरण के कार्यक्रम में शामिल हुईं और श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया। टेल्को 22 फीट काली पूजा के कार्यक्रम, पंजाबी रिफ्यूजी कालोनी में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शिरकत कीं जहां सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर कुलवंत सिंह बंटी,सतवीर सिंह सूमो, सुशांतो पंडा, जीवन साहू, संतोष ठाकुर, विकास शर्मा, पप्पू मिश्रा, अभिषेक आदि मौजूद थे।

Related Posts