विकास सिंह का प्रचार प्रसार हुआ तेज, प्रत्येक दुकान और घर जाकर मांग रहे समर्थन , जाति और धर्म के आधार पर नहीं सुलभता से उपलब्ध रहने वाले को वोट करें – विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह का प्रसार प्रसार तेज हो गया है एक और जहां बॉलीवुड के स्टार प्रचारक अक्षरा सिंह जमशेदपुर उनके प्रचार प्रसार में आ रही है वहीं दूसरी ओर विकास सिंह और उनकी पत्नी पूरे पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक घर एवं दुकान में जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रही है ।
विकास सिंह ने कहा कि पूरा पश्चिम विधानसभा परिवर्तन चाह रहा है बड़े-बड़े सुरमा अपनी हार देखते हुए जाती और धर्म की बात कर मतदाताओं को वर्गलाने का कार्य कर रहे हैं विकास सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता अब जाति और धर्म के आधार पर अपना मत नहीं देगी बल्कि विकास और आसानी से उपलब्ध रहने वाले प्रत्याशी को ही अपना मत देगी ।
विकास सिंह ने कहा जमशेदपुर पश्चिम की जनता बार-बार चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के क्रियाकलापों से अब ऊब चुकी है अब वें बदलाव चाहती हैं जनता का मुख्य मांग यह है कि जो विधायक बने वह स्थानीय हो एवं आसानी और सफलता से आम जनों के लिए उपलब्ध रहे । वर्तमान में जो विधायक की स्थिति है वे चुनाव लड़ने और जीतने के बाद क्षेत्र से नदारत हो जाते हैं जनता को छोटी मोटे कार्यों के लिए उनके कार्यकर्ता और गुर्गों के पीछे पीछे घूमना पड़ता है ।
विकास सिंह बिष्टुपुर बाजार, कदमा रामजन्म नगर, उलीडीह, रिपीट कॉलोनी, शांति नगर, कृष्णा नगर, शास्त्री नगर में दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही । विकास सिंह की पत्नी ने माधव बाग, रिपीट कॉलोनी,सिद्धू कानू बस्ती में दौरा कर बाल्टी के निशान में लोगों को मतदान करने की बात कही ।
विकास सिंह ने कहा क्षेत्र घूमने के बाद यही पता चलता है की क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है जनता जनार्दन होती है वें थोपा थोपी वाला प्रत्याशी को नहीं पसंद कर रही है।