Regional

एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25* *एकतरफा मुकाबले में फ्रेंड्स क्लब ने फेनेटिक क्लब को हराया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-सी के मैच में फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 176 रनों के भारी अंतर से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए बल्कि अपना नेट रन रेट को भी बेहतर बना लिया है। वहीं फेनेटिक क्लब की टीम अपने तीनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस फ्रेंडस क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब फ्रेंडस क्लब के बल्लेबाजों ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट खोकर 298 रन ठोक डाले। सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान विमलेश नाग ने की जिसने नौ चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 72 रन बनाए। निलेश सिंह कुंटिया ने भी आठ चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से 71 रनों की उम्दा पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिकेय पाठक ने भी छः चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 57 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान करने में मदद की जबकि पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज अमित गोप ने 44 रन बनाए।

फेनेटिक क्लब की ओर से कृष्णा देवगम ने 47 रन देकर तीन विकेट तथा विनय कुमार ने 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अनमोल टोपनो, सुनील कुमार चातर एवं अभिषेक बोदरा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेनेटिक क्लब की टीम 23.5 ओवर में 122 रन बनाकर आल आउट हो गई। फेनेटिक क्लब की ओर से अनमोल टोपनो ने 39 रन, सन्नीसन तिरिया ने 25 रन तथा अभिषेक बोदरा ने 15 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया पर अन्य बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। फेनेटिक क्लब का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।

फ्रेंडस क्लब चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन कुमार गोप ने 16 रन देकर तीन विकेट, कार्तिकेय पाठक ने 21 रन देकर तीन विकेट तथा अभय मिश्रा ने 9 रन देकर दो विकेट हासिल किए। राज कुमार नायक एवं वीर सिंह बानरा को एक-एक सफलता हाथ लगी। आज की जीत के साथ ही फ्रेंडस क्लब चाईबासा अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहूँच गई है और इसके क्वार्टर फाईनल में खेलने की संभावना भी बढ़ गई है।

Related Posts