Crime

_खगड़िया में पति के साथ बाइक से लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर अवैध संबंध के आरोप_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला के पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है. इसी वजह से उसने साजिश के तहत अपनी पत्नी की हत्या करवा दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है घटना: जानकारी के अनुसार खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा रविवार को महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान घात लगाए अपराधी महिला को गोली मारकर फरार हो गये.

पति पर गंभीर आरोपः मृत महिला के परिवार वालों का आरोप है कि उसके पति ने ही यह हत्या करवायी है. उनका कहना है कि महिला के पति का अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसको लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता था. मृतक के परिजनों के अनुसार महिला की हत्या उसके पति के द्वारा ही अवैध सम्बन्ध के चक्कर में की गई है. मृत महिला के पति ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि अपराधियों के द्वारा उसके सामने पत्नी की हत्या की गई है.

“बेलदौर में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की खबर मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. महिला के परिजनों के आरोप पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”- रमेश कुमार, गोगरी एसडीपीओ

Related Posts