Crime

मालगाड़ी की चपेट में आकर गाय की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड ।गुवा रेलवे साईडिंग क्षेत्र में मालगाडी़ की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है की उक्त गाय रेलवे ट्रैक पर खडी़ मालगाडी़ के नीचे बैठी थी। इसी दौरान मालगाडी़ रवाना हो गई जिससे गाय का एक पैर पहले कटा एवं बाद में गाय ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृत गाय को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। |

पश्चिम सिंहभूम भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक के साथ-साथ गौ सेवा में निरंतर तत्पर रहने वाले समाजसेवी गौतम पाठक एवं पदाधिकारी डीडी देवांगन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है ।

साथ ही बताया कि गुवा क्षेत्र के भूखे एवं परेशान गाय की रक्षा में सबों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए जिससे इस तरह की घटना ना घटे ।

Related Posts