Politics

पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों का उमड़ रहा जनसैलाब*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* राजधानी रांची में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शोर शरू हो गया है। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। लोगों को हुजूम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा है।

पीएम मोदी रोड शो के जरिये ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड तक लोगों के सामने होंगे। इस दौरान पीएम मोदी लगभग डेढ़ घंटे तक आम लोगों के बीच रहेंगे। रांची में पीएम मोदी का यह चौथा रोड शो होगा।

इससे पहले उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो किया था। इसके अलावा नवंबर 2023 में भी रोड शो किया था और 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था।

 

रविवार की सुबह से ही रातू रोड को वन वे कर दिया गया है और हर जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। पीएम मोदी इससे पहले बोकारो के चंदनकियारी और गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

 

Related Posts