Politics

राज्य में जहां भी बांग्लादेशी घुसपैठिए अपनी जगह बना रहे हैं वहां से स्वतः आदिवासियों की आबादी कम हो रही है : शक्ति सिंह

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा साक्षी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और झारखंड विधानसभा चुनाव के निमित्त झारखंड युवा मोर्चा के सह प्रभारी शक्ति सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रितेश कुशवाहा, युवा मोर्चा के जमशेदपुर प्रभारी अभिषेक आचार्य एवं भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शक्ति सिंह ने बताया झारखंड के विकास के लिए इस प्रदेश के युवाओं ने कमर कस लिया है और हम सब मिलकर यहां पर भारी बहुमत से भारी संख्या के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा झारखण्ड प्रवास के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला हैं किस तरीके से एंक्रोचमेंट कर बांग्लादेशी घुसपैठियों अपनी जगह बना रहे हैं।

इसके साथ ही संथाल क्षेत्र के बहुत सारे ऐसे गांव है जहां से आदिवासियों की संख्या कम हो रही है और वहां पर धीरे-धीरे बांग्लादेशी घुसपैठियों अपनी जगह बना रहे और जहां पर वह अपनी जगह बना रहे हैं वहां से स्वतः आदिवासियों की आबादी कम हो रही है जिसको संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट की बेंच ने यह कहा है कि यह सोचने का विषय है कि किस प्रकार से यहां पर आदिवासियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र से कम हो रही है इन सभी बातों को देखते हुए कोल्हान का युवा राज्य की भ्रष्टाचारी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की रहनुमाई करने वाली सरकार को उखाड़ भेजने का काम करेगी।

श्री सिंह ने कहा इसमें कोई शंका नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनमानस की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी डबल इंजन की सरकार बनेगी और मैं बताना चाहूंगा कि 2004 से लेकर 2014 तक जब सोनिया गांधी सरकार थी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो सिर्फ 80 हजार करोड़ रूपया झारखण्ड को देने का काम हुआ था लेकिन 2014 से लेकर 2024 तक 4 लाख करोड़ से अधिक मोदी सरकार ने झारखण्ड के विकास के लिए देने का काम किया है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि केंद्र सरकार की क्या मंशा है झारखंड को लेकर और जब डबल इंजन की आज सरकार बनेगी तो बहुत तेजी से झारखंड आगे बढ़ेगा और झारखंड में विकास की एक नई लहर आएगी

 

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा की भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा गोगो दीदी योजना के माध्यम से माता और बहनों को हर महीने की 11 तारीख को ₹2100 रुपए की सहायता राशि देने का काम करेगी इसको लेकर सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में निर्णय लेने की बात कही गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनते हैं एक तरफ जहां युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹2000 रुपए तो दूसरी तरफ 3 लाख से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति देने का काम भाजपा सरकार करने वाली है।

Related Posts