Regional

*एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25* *रुंगटा माइंस की लगातार तीसरी जीत, राइवल क्लव को 99 रनों से हराया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में एस० आर० रुंगटा ग्रुप ने रायवल क्लब गुवा को 99 रनों से पराजित कर जीत की हैट्रिक लगाई। आज की जीत के साथ ही अपने ग्रुप के सभी तीन मैच जीतकर बारह अंकों के साथ एस आर रूंगटा ग्रुप की टीम न सिर्फ ग्रुप विजेता बनी बल्कि इसके क्वार्टर फाईनल में खेलना भी पक्का हो गया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर रूंगटा ग्रुप की टीम 29.3 ओवर में 250 रन बनाकर आल आउट हो गई। पारी की शुरुआत करने आए राहुल महतो ने ग्यारह चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 73 रन एवं कप्तान अभिषेक आरित कच्छप ने चार चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।

अन्य बल्लेबाजों में आदित्य राज ने 32, कुलदीप केशव ने 22, राजदीप कुमार ने 19 तथा दीपांशु राज ने 13 रनों का योगदान दिया। रायवल क्लब गुवा की ओर से ललित तांती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर छः विकेट चटकाए। रोहित गुप्ता ने दो तथा पियुष सिंह एवं प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट हासिल किए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायवल क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे तीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी और 99 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। रायवल क्लब की ओर से गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाने वाले ललित तांती ने बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाया और पाँच चौकों एवं चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अनुज गिरी ने 18, बलराम कोड़ा ने 14 तथा वैभव कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया। रुंगटा ग्रुप की ओर से आदित्य राज ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि अमित कुमार सिंह एवं अभिषेक महतो को दो-दो सफलता हाथ लगी।

Related Posts