_ग्राम रक्षा दल का मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन, CM हाउस का घेराव करने जा रहे पुलिस मित्रों को खदेड़ा_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल अपनी मांग के समर्थन में पटना के सड़कों को जमकर प्रदर्शन किया. ग्राम रक्षा दल के सैकड़ों सदस्य अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए भारी संख्या में पटना पहुंच गए थे. प्रदर्शनकारियों ने सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे तभी तैनात पुलिसकर्मियों ने खदेड़ दिया. इससे नाराज होकर प्रदर्शनकारियों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
ग्राम रक्षा दल को पुलिस ने खदेड़ा: ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने अपनी मांग को लेकर राजधानी के सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया है. सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को पुलिस ने खदेड़ दिया है. बावजूद इसके वह राजधानी के सड़कों पर जमकर प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांग को रखा है. ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि बिहार विधानसभा के इस सत्र में हम लोग बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे.
बिहार में 8 हजार ग्राम रक्षा दल: बता दें कि पूरे बिहार में ग्राम रक्षा दल साहब पुलिस मित्र की संख्या लगभग 8000 है और वर्ष 2012 से ही यह लोग सब पंचायत में काम करते हैं. स्थानीय पुलिस के संपर्क में या रहते हैं और थाना को गांव में हो रहे किसी भी तरह की गलत गतिविधि का भी यह लोग सूचना देते हैं. बावजूद इनका कहना है कि सरकार इनकी ना ही कोई मानदेय की राशि तय किया है और ना ही इन्हें स्थाई किया जा रहा है. इसीलिए यह लोग प्रदर्शन कर अपनी मांग को सरकार के सामने रख रहे हैं
“आज हम लोग सीएम हाउस जाकर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन पुलिस बल ने हम लोगों को हटा दिया.सरकार हमारे मानदेय की राशि तय करे और नौकरी को स्थाई किया जाए. अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानेगी तो 25 नवंबर से बिहार विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे.” – सिकंदर पासवान, प्रदर्शनकारी