नौनिहालों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, संदेश दिया “पहले मतदान, फिर जलपान”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा शहर के माहुरी भवन स्थित साईं अमन प्ले स्कूल में आज बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर “मम्मी-पापा, दादा-दादी, नाना-नानी वोट देने जाना है” के संदेश दिए। बच्चों ने विद्यालय परिसर से निकलकर सदर बाजार, सदर थाना, और काली मंदिर से होते हुए वापस अपने स्कूल पहुंचकर रैली का समापन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने संदेश दिया, “पहले मतदान, फिर जलपान,” और कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने से वोट प्रतिशत बढ़ता है। प्रधानाध्यापिका ने शहरवासियों से अपील की कि वे मतदान करने अवश्य जाएं।
रैली में शिक्षिका श्वेता कुमारी, अंकिता कुमारी, इसीका चक्रवर्ती, और राजनंदनी प्रजापति भी उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम ने सभी में मतदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव जागृत किया।