आपसी झगड़े में पति ने ली शिक्षिका पत्नी की जान, साक्ष्य छुपाने के लिए शव फेंका जंगल में
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा में पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से पति के द्वारा शिक्षिका पत्नी प्रीति कुमारी के शव को सिमरिया थाना क्षेत्र के चाडरम के जंगल में फेंक दिया। हालांकि हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति शंकर रजक एवं साक्ष्य छुपाने में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले मृतका के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि साक्ष्य छुपाने में प्रयोग किया गया बोलेरो चालक फरार है। मृतका और मृतक पथलगड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
मृतका प्रीति कुमारी सिमरिया प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक थी। बताया जाता है कि पति पत्नी में काफी समय से विवाद चला आ रहा था। इसी बीच सोमवार को दोनों में झगड़ा हुआ औऱ पति ने पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी।
घटना के बाद सिमरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। जबकि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।