गिरिडीह में सड़क हादसा, दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गिरिडीह जिले के बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम दो बाइकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां एक युवक समीर अंसारी (20) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल किशोर शहाबुद्दीन (17) की इलाज के दौरान धनबाद ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
घटना के अनुसार, छोटकी खरगडीहा के हरखुडीह गांव के निवासी समीर अंसारी, अजय साव और शीला देवी बेंगाबाद से छोटकी खरगडीहा की ओर जा रहे थे,
जबकि विपरीत दिशा से आबिद अंसारी और मो. शहाबुद्दीन बाइक से आ रहे थे। पेसराटांड़ मोड़ के पास दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।
घायलों में अजय साव, शीला देवी और आबिद अंसारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।