मतदाताओं पर नहीं पड़ा,नक्सलियों का खौफ, बिना खौफ किया गया मतदान गुवा नक्सल प्रभावित सारंडा के गांवों स्थित बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतारें देखी गई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सारंडा के ग्रामीण नक्सलियों का वोट बहिष्कार की धमकी को ठेंगा दिखाकर जंगल पहाड़ होते पैदल चलकर मतदान केंद्र पर पहुंच तथा अपने पसंद की उम्मीदवार को वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने तथा पूर्ण बहुमत वाली बेहतर सरकार चुनने के कार्य में जूटे रहे। तमाम बूथों पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की भारी तैनाती देखी गई। सारंडा के करमपदा, थोलकोबाद, तितलीघाट, सोनापी,
छोटानागरा, जोजोगुटु, रोवाम, दोदारी आदि तमाम बूथों पर मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान की। बडा़जामदा स्थित एक बूथ पर एक महिला वोट देने मतदाता पहचान पत्र के साथ आयी लेकिन उसे वोट देने से रोक दिया
गया। क्योंकि उसका नाम मतदाता सूची में मृत किया हुआ था
गुवा के विभिन्न मतदान क्षेत्र में वृद्ध लोगों को पूरे उत्साह के साथ वोट
देते देखें गए।