Regional

रामगढ़ चोरी के लाइसेंसी रायफल के साथ युवक गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रामगढ़ में चोरी के लाइसेंसी रायफल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी हुई लाइसेंसी राइफल को एक व्यक्ति रामगढ़ थाना क्षेत्र के पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है और राइफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम छापेमारी के लिए जब पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंचा तो एक युवक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार बताया।

पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर वह अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर न्यूकालोनी बगीचा वार्ड नं0-03 रामगढ़ स्थित फौजी रमेश राय जो वर्तमान में जेल में बंद हैं, उनके घर से चोरी करने की बात स्वीकार किया।

जिसके निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाइसेंसी राइफल को बरामद किया गया।

Related Posts