Regional

विधानसभा चुनाव 2024: नक्सली खौफ पर भारी पड़ा लोकतंत्र का जोश, निडर होकर मतदाताओं ने किया मतदान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची।झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी लोकतंत्र का उत्साह नक्सलियों के डर पर हावी होता नजर आया। जैसे ही मतदान शुरू हुआ, मतदाता अपनी लोकतांत्रिक आस्था दिखाते हुए घरों से बाहर निकले और कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सा लेने पहुंचे।

 

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 254 (प्राथमिक विद्यालय कोलबंगा) और केंद्र संख्या 255 (उत्क्रमित विद्यालय रबांगा) में नक्सलियों द्वारा मतदान बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए और मतदाताओं को धमकाने की खबरें भी आईं।

सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन पोस्टरों को हटाया और सुनिश्चित किया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहे। मतदाता सुरक्षाबलों की देखरेख में बिना डर के मतदान कर रहे हैं।

गुमला जिले के कुरुमगढ़ क्षेत्र के 7 मतदान केंद्रों पर भी ऐतिहासिक उत्साह देखा गया, जहां झारखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार मतदान हो रहा है। इन उग्रवाद प्रभावित इलाकों के मतदाता, जो लंबे समय से अपने मताधिकार से वंचित थे, इस बार पहली बार वोट डालने का उत्साह लेकर मतदान केंद्र पहुंचे।

नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले बूढ़ा पहाड़ के मतदाताओं ने भी लोकतंत्र पर अपना विश्वास जताया। एक समय था जब नक्सलियों के डर से लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे, लेकिन इस बार लोग बड़ी संख्या में जुटे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस चुनाव में जनता का उत्साह और निडरता यह संदेश देता है कि लोकतंत्र का पर्व हर तरह के भय और बाधाओं पर भारी है।

Related Posts