Crime

आदित्यपुर में टाटा स्टील कर्मी के साथ छिनताई: बाइक सवार युवकों ने की मारपीट

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली रोड पर मुकेश ज्वेलर्स के समीप एक टाटा स्टील कर्मी शुभम कुमार के साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट की। इस हमले में शुभम से 12 ग्राम सोने की चेन और एक पर्स छीन लिया गया। पर्स में नगद दो-तीन हजार रुपए और कुछ आवश्यक कागजात थे।

घटना का क्रम

 

जानकारी के अनुसार, शुभम ऑटो से शेर-ए-पंजाब चौक पर उतरकर पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान, पहले से एक बाइक पर तीन युवक घात लगाए बैठे थे, जबकि एक अन्य युवक शुभम की रेकी कर रहा था। जैसे ही शुभम मुकेश ज्वेलर्स के पास पहुंचा, रेकी कर रहे युवक ने उसे पकड़ लिया और बाइक सवार युवकों के पास ले गया। इसके बाद सभी ने मिलकर शुभम की पिटाई कर दी और उसके गले से सोने की चेन तथा पर्स छीन लिया।

सीसीटीवी फुटेज और पुलिस कार्रवाई

 

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अपराधियों की हरकतें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। शुभम कुमार ने इस फुटेज को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।

Related Posts