भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर क्षेत्र में विशिष्ट सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में 150वी भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह 24 वां झारखंड स्थापना दिवस गुवा में घूम धाम से मनी । मुखिया चादमुनी लागुरी एवं समाजसेवी सह यूनियन प्रतिनिधि पंचम जाँर्ज द्वारा गुवा स्टेट बैक के समीप बिरसा समिति द्वारा मर्त्यापण का विरसा जयंती मनाई गई। पुजारी सुशील पूर्ति एवं मंगल पूर्ति के नेतृत्व में सबों ने बिरसा मुंडा को नमन किया।
दूसरी सेल गुवा कार्यालय के समक्ष मुख्य अतिथि सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर सेल के पदाधिकारीगण, विशिष्ट अतिथि गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार,पंचायत प्रतिनिधि,विभिन्न यूनियन के अधिकारियों ग्रामीण मुंडा एवं ग्रामीणों ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी।
। इस दौरान इस मौके पर सेल के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग भगवान बिरसा मुंडा की 150 वां जयंती मना रहे हैं। अंग्रेजों के दमनकारी शासन के खिलाफ आदिवासी आंदोलन के लोक नायक भगवान बिरसा मुंडा को आज भगवान धरती आबा के रूप में याद किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में क्रिकेट खेल में विशिष्ट सेवा दे रहे शिवा महतो को एवं अमित कुमार,चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे गुवा सेल अस्पताल के डॉ गजेंद्र कुमार,नर्स दीप्ति टोपनो, क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए शोभा गोप,
अंजलि नायक, लता कर्मकार एवं महादेवी सिंहा तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर शिक्षिका मनीषा सामंत एवं रिचा शास्त्री को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक कमल भास्कर ने प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन नरेश दास ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत तांती ने किया।
इस दौरान इस मौके पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, थाना प्रभारी नीतीश कुमार,महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह,महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद, जिप सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया चांदमनी लागुरी, ग्रामीण मुंडा मंगल पूर्ति,रामा पांडे,नरेश दास, विश्वजीत तांती, मुकुंद बोसा, अंतर्यामी महाकुड़, साधु चरण सिद्दू, सुशील पूर्ति, सुरेश चाम्पिया सहित सैकड़ों महिला समिति एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।