बिरसा जयंती के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता एवं ड्रामा महासंग्राम का हुआ समापन समारोह*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में आज शहीद बिरसा जयंती के शुभ अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट खेल एवं ड्रामा महासंग्राम मणिबासा, गाईसूती प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा अध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला,
विशिष्ट अतिथि लालमुनी पुरती सदस्य ज़िला परिषद, सम्मानित अथिति विजय सिंह देवगन मुखिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुशीला पूर्ति, संगी बानरा मुख्य रूप से मौजूद रहे। युवा वर्ग की कुल 64 टीम और 40प्लस में 16 टीमों ने भाग लिया।
मौके पर श्री बोदरा ने कहा फुटबॉल खेल कोल्हान का बहुत प्रचलित है साथ ही युवा खेल से अपना पहचान बना रहे हैं। फुटबॉल खेल से लोगों का मनोरंजन के साथ साथ कसरत भी होता है, खिलाड़ियों के लिए शरीर फिटनेस भी रहता है। फाईनल में विजेता टीम स्मार्ट शंकर, और उपविजेता मिस्टी एफसी की टीम ने जीत हासिल करते हुए
पहला दूसरा स्थान प्राप्त किया। मौके पर जानवी कूदादा, सुदामा हाईबरु, कोकिल केसरी, साधो, मंगल टीयू, कमिटी के अध्यक्ष बिरसिंह टीयू, उपाध्यक्ष दिलीप समद, सचिव नैकी तापे,
महासचिव मॉर्टम पूर्ति, कोषाध्यक्ष मदन तपे, बबलू मुंदरी, गोपी नाथ गोप, मनोज गोप, हरीश टीयू, कमिटी के सदस्य गण आदि उपस्थित हुए।