कांग्रेस भवन , चाईबासा में मनाई गई धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती* *बिरसा मुंडा की जीवनी प्रेरणास्पद : कांग्रेस*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जयंती पर शुक्रवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में स्मृति सभा हुई। स्मृति सभा में बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके नमन किया गया। कांग्रेसियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालने समेत अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ उनके आंदोलन से प्रेरणा लेकर आदिवासी, दलितों तथा दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि जिस प्रकार वीर बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आंदोलन चलाकर उनके दांत खट्टे कर दिए थे , इससे अत्याचार व अन्याय के खिलाफ भी आंदोलन शुरू करने की प्रेरणा मिलने की बात कही गई। सभा में सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ,
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तौहिद आलम , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , प्रवक्ता जगदीश सुंडी , नन्द गोपाल दास , चंद्र भूषण बिरुवा ,
सोमाय सुंडी , मानकी गोड़सोरा , मो.कैफ, जुम्बल सुंडी , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।