पलामू: लावारिस कंटेनर से 687 किलो डोडा जब्त, कीमत 1.03 करोड़

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड में स्थित ‘अपना ढाबा’ के समीप गुरुवार की शाम पुलिस ने एक लावारिस कंटेनर से 687 किलो डोडा और भूसी बरामद किया है। बरामद डोडा की बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह कंटेनर लगभग 45 दिनों से लावारिस हालत में खड़ा था। जांच में पता चला कि कंटेनर में 40 बोरे डोडा लोड थे, जिन्हें तस्करी कर उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में पहुंचाया जाना था।
फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर और ट्रक की पहचान
कंटेनर पर महाराष्ट्र का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा था। जब पुलिस ने इस नंबर की जांच की, तो यह फर्जी निकला। ट्रक के इंजन नंबर की जांच करने पर खुलासा हुआ कि यह ट्रक गुजरात का है।
पुलिस की कार्रवाई और छानबीन जारी
मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने लावारिस कंटेनर को देखा और संदिग्ध मानते हुए उसे सदर थाना परिसर में लाया। जांच में कंटेनर के अंदर 40 बोरे डोडा और भूसी पाया गया। पुलिस ने इन सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्हें कहां से लाया गया और कहां भेजा जाना था।
पुलिस ने मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।