नोवामुंड़ी के मुर्गा महादेव मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, दान पेटी से उड़ाए 40 हजार रुपए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।नोवामुंड़ी से बिलाईपदा जाने वाले रास्ते जोड़ा थाना क्षेत्र के बिलाईपदा फांड़ी अंतगर्त मुर्गा महादेव मंदिर से गुरुवार आधी रात 12 बजे अज्ञात चोरों ने मंदिर के दान पेटी से 40 हजार रू चोरी कर ली गई है। मंदिर कमिटी के सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते मध्य रात्रि को कुछ युवको ने चोरी के इरादे से मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर पुजारी के आवास का ताला तोड़ा
और वहां से मंदिर के सभी विभागों की चाबियां लेकर चोरो ने मंदिर में प्रवेश कर दान बक्से में रखे 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। मामले की शिकायत मंदिर कमिटी द्वारा बिलाईपदा फांड़ी के जोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल किया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से श्रद्धालुओं व शिवभक्तों में काफी आक्रोश व्याप्त है।