प्रथम फादर जॉन डेनी मेमोरियल कराटे टूर्नामेंट 18 नवंबर को चाईबासा में आयोजित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में संत जेवियर हाई स्कूल एंड इंटर कॉलेज, लुपुंगुटू में 18 नवंबर को प्रथम फादर जॉन डेनी मेमोरियल कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। संत जेवियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर किशोर ने इस बारे में जानकारी दी। प्रत्येक वर्ष फादर जॉन डेनी मेमोरियल के नाम पर विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कराटे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार फादर जॉन डेनी मेमोरियल कराटे चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।
यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम के तत्वावधान में संचालित की जाएगी। स्कूल में 1996 से नियमित रूप से कराटे प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, और अब इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मरक्षा, शारीरिक फिटनेस और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि कराटे को भी अन्य खेलों की तरह बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं, ताकि लड़के और लड़कियां इस खेल में उत्कृष्टता हासिल कर सकें।
इस प्रतियोगिता में संत जेवियर हाई स्कूल लुपुंगुटू के नियमित कराटे प्रशिक्षार्थी तथा वे छात्र-छात्राएं जो किसी कारणवश कराटे प्रशिक्षण नहीं ले रहे हैं, लेकिन वर्तमान में विद्यालय के छात्र हैं, वे भी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 नवंबर को सुबह 9:00 बजे किया जाएगा। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने इस आयोजन की जानकारी दी।