राँची पुलिस आज फिर स्कूल-कॉलेज में कैश ढूंढने पहुँचीं…. छापेमारी के बाद खाली हाथ लौटी पुलिस…
न्यूज़ लहर संवाददाता
राँची।झारखण्ड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध रुपये रखे जाने की सूचना पर राँची पुलिस एक बार फिर स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छापेमारी कर रही है।पुलिस की टीम राँची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित दो शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी कर रही है।विधानसभा चुनाव के दौरान यह तीसरा मौका है जब राँची पुलिस किसी शैक्षणिक संस्थान में ब्लैक मनी को लेकर छापेमारी कर रही है।
राँची के टाटीसिल्वे थाना अंतर्गत महिलोंग में सरला बिरला स्कूल और यूनिवर्सिटी एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र के एक अन्य शिक्षण संस्थान में राँची पुलिस की एक बड़ी टीम शुक्रवार की सुबह सर्च करने के लिए पहुंची।स्कूल की घेराबंदी कर सर्च का काम किया। मौके पर राँची पुलिस के कई वरीय अधिकारी और बीडीओ सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।हालांकि सर्च में शिक्षण संस्थान से कुछ भी नहीं मिला है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व राँची पुलिस ने नामकुम स्थित जेडी गोयनका स्कूल और वाईबीएन यूनिवर्सिटी में छापेमारी की थी। इस दौरान गोयनका स्कूल से एक करोड़ 15 लाख रुपया बरामद हुआ था। जबकि वाईबीएन से 67 लाख रुपया बरामद हुआ था।
पूर्व में राँची पुलिस के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए राँची के नामकुम स्थित जेडी गोयनका स्कूल में पैसे जमा किये जाने की सूचना मिली थी। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस की एक बड़ी टीम जिसमें कई डीएसपी, कई थानों के थानेदार शामिल थे, टीम ने सुबह पांच बजे ही जेडी गोयनका स्कूल की घेराबंदी कर कमरों की तलाशी शुरू की, 20 से 25 कमरों की तलाशी के बाद स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित वाइस प्रिंसिपल के कार्यालय से पैसे बरामद किए गए। एसएसपी ने उस दौरान प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि बरामद एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले थे। इसी सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।उसके बाद राँची पुलिस ने वाईबीएन यूनिवर्सिटी सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की थी।