नवामुंडी रन – थन एथलेटिक्स एसोसिएशन के बिना अनुमति के कराया जा रहा है*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: 17नवंबर को नवमुंडी में टाटा स्टील द्वारा आयोजित हो रही रन -थन न जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन,न राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन न एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है,इस रन थन में जो भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
यदि वे एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से निबंधन है तो इस इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले,ये आदेश एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक द्वारा दिया गया है,
जो भाग लेंगे उनको न जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में न राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में न राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने दिया जाएगा ।