पुरस्कृत होंगे उत्कृष्ट सेवा करने वाले जत्थे, सीजीपीसी का सेंट्रल दीवान कल*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सिखों के पहली पातसाही श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशपर्व पर निकाले गए नगर कीर्तन की आपार सफलता के बाद सीजीपीसी अब सेंट्रल दीवान का आयोजन रविवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में करने के लिए जुटा है। नगर कीर्तन में उत्कृष्ट सेवा करने वाले जत्थे, स्कूल और जत्थेबंदियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह का कहना है कि सेंट्रल दीवान का आयोजन साकची गुरुद्वारा साहिब में 17 नवंबर, रविवार को किया जायेगा जहाँ नगर कीर्तन में उत्कृष्ट सेवा करने वाले जत्थों,
स्कूलों, संस्थाओं तथा नगर कीर्तन को सफल बनाने में सहयोगी संस्थाएं पुरस्कृत और सम्मानित किए जाएँगे। भगवान सिंह ने समस्त गुरुद्वारा कमिटियों और जमशेदपुर की साध संगत को सेंट्रल दीवान में शिरकत करने के लिए खुला निमंत्रण दिया है।
सीजीपीसी के तत्वाधान में साकची गुरुद्वारा साहिब में आयोजित होने वाले सेंट्रल दीवान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के महासचिव अमरजीत सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन में अतुल्य सेवा करने वाले जत्थे, स्कूल, सिख जत्थेबंदी और अन्य संस्थाओं के अलावा समाज के कई गणमान्य लोगों को भी सम्मानित कर उनका मान और मनोबल बढ़ाया जायेगा।
सेंट्रल दीवान में सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से पूर्व अरदास उपरांत सुबह 10 बजे कीर्तन दरबार सजेगा। साढ़े बारह बजे से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम चलेगा उपरांत संगत पंगत में बैठ कर गुरु का अटूट लंगर छकेगी।