Regional

एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25* *एन० सी० सी० जामदा को पराजित कर स्टूडेंट क्लब चाईबासा क्वार्टर फाईनल में*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को पाँच विकेट से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए बल्कि क्वार्टर फाईनल में भी अपना स्थान पक्का कर लिया। आज की जीत के साथ ही स्टूडेंट क्लब चाईबासा के कुल दस अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ग्रुप-बी में ये पहले स्थान पर पहूँच गया है।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की टीम ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम की पूरी टीम 29.5 ओवर में 167 रन बनाकर आल आउट हो गई। उद्घाटक बल्लेबाज प्रवीण साहनी ने नौ चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली जबकि आशीष प्रजापति ने 30 तथा अतुल्य कुमार सिंह ने 19 रन बनाए। स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से मो० वसीम, अतुल, मो० साकिब एवं मनीष कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम ने 20.5 ओवर में 171 रन बनाकर ठोक कर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस चक्कर में उनके पाँच बल्लेबाज पैविलियन लौट गए। स्टूडेंट क्लब की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मो० साकिब ने नौ चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 64 रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अन्य बल्लेबाजों में आकाश यादव ने 35 एवं आदर्श कुमार ने 32 रनों का योगदान दिया। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष आर्या ने दो विकेट हासिल किए। प्रिंस गुप्ता, अनिल कुमार एवं कृष्णा चौरसिया को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

Related Posts