Law / Legal

सड़क दुर्घटना में मृतक टीनू महाराणा के परिवार को मिला डालसा का सहारा झालसा के निर्देश पर कॉस्ट फंड से 15,000 रुपये की त्वरित सहायता प्रदान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: बड़ाजामदा के समीप हाल ही में हुए एक सड़क दुर्घटना में मृत टीनू महाराणा के परिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) चाईबासा ने त्वरित राहत प्रदान की। मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकीर ने सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

डॉ. सिंह ने प्राथमिक कानूनी स्वयंसेवकों (पीएलवी) सुनील देवगम और संजय निषाद को इस मामले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उनकी रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को कॉस्ट फंड से तत्काल ₹15,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

इसके साथ ही, डालसा ने मृतक के परिवार को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया है।

सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी और उन्हें कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी जाएगी।

Related Posts