Regional

डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन   विवेकानंद सदन विनर एवं श्रद्धानंद सदन रनर रही

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सीसीए कार्यक्रम के तहत की गई ।प्रतिभागी वरीय कक्षाओं के विभिन्न समूह में वर्गीकृत सदन के बच्चों ने अपनी सहभागिता दिखा उम्दा प्रदर्शन किया ।

आयोजित प्रतियोगिता विनर (विजेता)विवेकानंद सदनों रही ।वही श्रद्धानंद सदन रनर (उप विजेता ) रही ।दयानंद और महात्मा हंसराज सदन के बच्चों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा।वॉलीबॉल खेल के खिलाड़ियों में नापित,रौनक (कप्तान),आरुष पांडे, रोशन, नवीन गोप,किमबो, अरमान टुटी, सौरव मंटो (कप्तान), कृष्ण,माणिक,सिद्धांत बड़ाइक,दिव्यांशु,सूरज,अमृत,किशन बड़ाईक (कप्तान),निहाल दास

अमित ऑर्गन आदित्य ,अंकित महतो ऋष दास (कप्तान) राजदीप,रवि सार्थक,रोनित बोचा, जयदीप बाग,रंजन महतो , आलोक मुखी,अतुल मिश्रा व अन्य का प्रदर्शन शानदार रहा ।

वरीय शिक्षक एस के पाण्डेय, आर के मिश्रा,सुमित सेनापति, अभय कुमार, संजू शर्मा, ललित महतो,किशोर झा,जितेंद्र त्रिवेदी, संदीप कुमार व अन्य कई का खेल समायोजन एवं आयोजन में अग्रणी योगदान रहा।

Related Posts