रांची: डिस्पैच के दिन अनुपस्थित 30 मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई,6 मतदान कर्मियों पर होगी FIR, 24 होंगे निलंबित
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची।विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के दौरान डिस्पैच के दिन अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के खिलाफ ज़िला प्रशासन ने सख़्त रुख़ अपनाया है। इस मामले में 30 मतदान कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिनमें से 6 के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज होगी और 24 कर्मियों को निलंबित करते हुए उनके संस्थान को विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया जाएगा।
273 कर्मियों को भेजा गया था शो-कॉज नोटिस
डिस्पैच के दिन (12 नवंबर 2024) अनुपस्थित रहने वाले कुल 273 मतदान कर्मियों को ज़िला प्रशासन द्वारा शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था। इनसे 15 नवंबर 2024 की सुबह 11 बजे तक स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राप्त स्पष्टीकरणों में से 30 कर्मियों का जवाब अस्वीकार्य पाया गया। प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
113 कर्मियों को मिला अंतिम मौका
बाकी 113 अनुपस्थित कर्मियों को 24 घंटे के भीतर उपयुक्त स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया गया है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
97 कर्मियों को प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर नोटिस
दूसरे चरण के मतदान हेतु आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 97 मतदान कर्मियों को भी ज़िला प्रशासन ने शो-कॉज नोटिस भेजा है। यदि ये कर्मी संतोषजनक जवाब देने में असफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
FIR और निलंबन की प्रक्रिया
डिस्पैच के दिन अनुपस्थित रहे 6 कर्मियों पर FIR दर्ज की जाएगी। इन कर्मियों में बैंक कर्मचारी, शिक्षक, और सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों (PSU) के अधिकारी शामिल हैं। साथ ही, 24 अन्य कर्मियों को निलंबित कर उनके संस्थान को विभागीय कार्रवाई का आदेश भेजा जाएगा।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन
ज़िला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
ज़िला प्रशासन ने मतदान कर्मियों को आगाह किया है कि चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।