कैरो प्रखंड के नरौली चना टोली गाँव में डायन बिसाही के आरोप में अधेड को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौली चना टोली गांव में डायन-बिसाही के आरोप में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित रविशंकर मिंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि नरौली गांव निवासी स्वर्गीय मंगू उरांव के पुत्र संतोष उरांव (54 वर्ष) को गांव के ही एतवा मिंज के पुत्र रविशंकर मिंज ने डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए लात-घूंसे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान अपने पति संतोष उरांव के बचाव में गई उसकी पत्नी सुमित्रा उरांव को भी आरोपित रविशंकर मिंज ने मारने का प्रयास किया।
हालांकि, सुमित्रा सहित घर के अन्य सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना कैरो थाना पुलिस को दी गई थी। इसके बाद कैरो थाना पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित रविशंकर मिंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कैरो थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने इस संबंध में बताया है कि आरोपित रविशंकर मिंज की पत्नी बीमार चल रही थी।
इस वजह से मृतक की पत्नी पर आरोपित को शक था कि कुछ जादू-टोना कर दिया गया है। वहीं नशे की हालत में आरोपित रविशंकर मिंज ने पीट-पीटकर संतोष उरांव की हत्या कर दी। हालांकि, आरोपित सबसे पहले मृतक की पत्नी को मारने आया था,
लेकिन वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई। इसके बाद उसने संतोष उरांव को लात-घूंसे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।