पूर्वी सिंहभूम आ रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ में पलटी, 1 की मौत; 24 घायल*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रामगढ़ जिले के गोला मुरी मार्ग में यात्रियों से भरी बस पलट गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान लेवाडीह निवासी सोनाली टुडू के रूप में हुई। वहीं, बस में सवार 24 से अधिक लोग घायल हैं। पांच की हालत गंभीर है। दुर्घटना की सूचना पर बरलंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया।
जो जानकारी है उसके मुताबिक लोगों से भरी बस आदिवासियों के धार्मिक स्थल रजरप्पा के लुगुबुरू से पूर्वी सिंहभूम लौट रही थी। इस दौरान बस गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र के रम्हारु में पलट गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिसमें एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि बस दुर्घटना की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि सड़क किनारे बस पलटी पड़ी है. यात्री बस में फंसे हुए हैं. किसी तरह सभी को बस से निकाला गया।
इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया।