डैम में नहाने के दौरान डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चतरा जिला स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के बलूरी गांव में डैम में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गसी। मृतक बच्चे की पहचान संतोष सिंह के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि आयुष अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए बलूरी डैम गया था। वह डैम के किनारे नहा रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।
और वह पानी में जा डूबा। साथ के बच्चों ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दिया। आनन फानन में ग्रामीणों के साथ परिजन वहां पहुंचे औऱ बच्चे को पानी से बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे हंटरगंज प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शरीर को कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।