पति पत्नी में हुआ झगड़ा, पत्नी ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ढाई माह के बेटे को पटक दी…अस्पताल में मौत…
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:आरा में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी झगड़े ने एक बच्चे की जान ले ली। स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही माँ ने मासूम बेटे को पटक-पटककर मार डाला। दो माह का बच्चा अपनी माँ और पिता के साथ दिल्ली से आरा के कोईलवर आ रहा था।इस बीच, रास्ते में ही पति-पत्नी में घरेलू मसले पर झगड़ा हो गया।जब ट्रेन बिहार के आरा पहुंची तो प्लेटफार्म पर ही दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया।
इसी दौरान पत्नी ने अपने बेटे को जमीन पर पटक दिया।जमीन पर गिरते ही बच्चा बेहोश हो गया।बच्चे को इलाज के लिए एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चे के परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए।
मृत बच्चे की पहचान दिल्ली के पंजाबी बाग जिला के नागलोई थाना क्षेत्र के निहाल विहार निवासी रविनेश कुमार के ढाई माह के पुत्र के रूप में हुई है। वहीं, मृत बच्चे के पिता रविनेश कुमार ने बताया कि करीब 15 दिनों से उसकी पत्नी जूही देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके कारण वह बराबर झगड़ा करती थी।वह अपनी पत्नी जूही देवी एवं दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से अपने ससुराल कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव आ रहा था।तभी ट्रेन में ही बीच रास्ते में उसकी पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी हाथापाई करने लगी।दोपहर जब वे लोग आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से उतरे तो फिर झगड़ा शुरू हो गया।इस दौरान उसकी पत्नी ने उसके ढाई माह के बेटे को उठाकर प्लेटफार्म पर पटक दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
वहीं, मृत बच्चे की माँ जूही देवी ने बताया कि जब वह गर्भवती थी तो उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि तुम किराए के घर पर रहो।उसका इलाज भी नहीं कराया गया।जिसको लेकर वह उस समय अपने मायके दौलतपुर गांव चली आई थी।प्रसव हो जाने के बाद वह वापस दिल्ली चली गई थी।वह अपने पति रविनेश कुमार एवं दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से अपने मायके दौलतपुर आ रही थी।उसी दौरान पति से झगड़ा हो गया।तभी उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई तो वह आरा स्टेशन उतरी और बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई। उसने बताया कि पैर फिसल जाने के कारण वह गिर गई।जिसके कारण उसके बच्चे को चोटें लग गईं।