Crime

पलामू के पूर्वडीहा में एक ही रात दो घरों में चोरी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू जिला स्थित चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हुआ गांव में एक ही रात दो बंद घरों में चोरी कर ली गई । चोरों ने एक ही तरीके से दोनों घर में लगे बड़े बड़े महंगे ताले तोड़कर दोनों घर में महंगे आभूषण समेत नगदी की भी चोरी कर ली । कोल्हुआ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बिंदेश दूबे अपने बच्चों और परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं तथा दूसरे घर के मालिक मनोज दूबे जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं दोनों लोगों के घर में गहना और नगद की चोरी कर ली गई है ।

बिंदेश दूबे के घर से 4 सेट गहना और 1 लाख नगद की चोरी कर ली गई जबकि मनोज दूबे के घर से दो लाख का गहना और 10 हजार कैश की चोरी कर ली गई है । लोगों का शक है कि कबाड़ी वाले लोग आते हैं और बंद घरों की रेकी करते हैं फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं ।

पलामू, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हुआ गांव में एक ही रात दो बंद घरों में चोरी कर ली गई। चोरों ने एक ही तरीके से दोनों घर में लगे ताले तोड़कर घर में महंगे आभूषण सहित नगदी की चोरी कर ली। 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की जानकारी दी गई है। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।

 

कोल्हुआ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बिंदेश दूबे अपने बच्चों और परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं तथा दूसरे घर के मालिक मनोज दूबे जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। दोनों लोगों के घर में गहना और नगद की चोरी कर ली गई है। बिंदेश दूबे के घर से 4 सेट गहना और एक लाख नगद की चोरी कर ली गई, जबकि मनोज दूबे के घर से दो लाख का गहना और 10 हजार नगद की चोरी कर ली गई है। लोगों का शक है कि कबाड़ी वाले लोग आते हैं और बंद घरों की रेकी करते हैं फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

 

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह 7:00 बजे आसपास के लोगों ने देखा कि बिंदेश दुबे और मनोज दुबे के घर के ताले टूट और मुख्य गेट खुला हुआ मिला। चोरी की घटना स्पष्ट होने पर इसकी जानकारी मकान मालिक और चैनपुर थाना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हुआ गांव में एक ही रात दो बंद घरों में चोरी कर ली गई। चोरों ने एक ही तरीके से दोनों घर में लगे ताले तोड़कर घर में महंगे आभूषण सहित नगदी की चोरी कर ली। 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की जानकारी दी गई है। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।

कोल्हुआ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बिंदेश दूबे अपने बच्चों और परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं तथा दूसरे घर के मालिक मनोज दूबे जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। दोनों लोगों के घर में गहना और नगद की चोरी कर ली गई है। बिंदेश दूबे के घर से 4 सेट गहना और एक लाख नगद की चोरी कर ली गई, जबकि मनोज दूबे के घर से दो लाख का गहना और 10 हजार नगद की चोरी कर ली गई है। लोगों का शक है कि कबाड़ी वाले लोग आते हैं और बंद घरों की रेकी करते हैं फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

 

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह 7:00 बजे आसपास के लोगों ने देखा कि बिंदेश दुबे और मनोज दुबे के घर के ताले टूट और मुख्य गेट खुला हुआ मिला। चोरी की घटना स्पष्ट होने पर इसकी जानकारी मकान मालिक और चैनपुर थाना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Posts